बलिया में व्यापार मंडल के नेता को बदमाशों ने मारी गोली

0
10

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कासिम बाजार मोहल्ले में बुधवार की सुबह व्यापार मंडल के प्रमुख नेता अरुण कुमार गुप्ता को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक व्यापारी नेता को वाराणसी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार कासिम बाजार मोहल्ले में बुधवार की सुबह अरुण कुमार गुप्ता (64) टहल रहे थे कि तभी इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उन्हें गोली मारकर फरार हो गए।

गुप्ता दवाओं के प्रमुख व्यवसायी और व्यापार मंडल के प्रमुख नेता हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल गुप्ता को तत्काल जिला अस्पताल स्थिति ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की सलाह के बाद उन्हें वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीमों का गठन किया गया है। इस मामले में अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleअपराध नियंत्रण पर भाजपा के सभी दावे झूठे: अखिलेश यादव