अमेठी में दूल्हे ने शादी से पहले ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली

0
8

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी बारात आजमगढ़ जा रही थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह घटना शुक्रवार देर शाम अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर हुई। पुलिस के अनुसार रायबरेली जिले के सलोन निवासी रवि (30) की बारात शुक्रवार शाम आजमगढ़ जा रही थी। रवि ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास कथित तौर पर एक मालगाड़ी के आगे छलांग लगा दी। गौरीगंज थाने के प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने शनिवार को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleहर पीड़ित को न्याय दिलाकर उसके चेहरे पर मुस्कान लाना ही सरकार का ध्येयः मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Next articleटेंट कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल के दो अधिकारी और पांच कर्मचारी झुलसे