उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार के अगले महीने सेवानिवृत्त होने के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगला डीजीपी फिर से ‘कार्यवाहक’ होगा जिसके नाम के आगे सिंह लगा होगा। यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “डीजीपी की नियुक्ति पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा.. मैं कह सकता हूं कि वह फिर से कार्यवाहक होगा जिसके नाम के आगे सिंह लगा होगा।” प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस हैं और उन्हें जनवरी, 2024 में कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया था और वह अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
कुमार उत्तर प्रदेश के लगातार चौथे कार्यवाहक डीजीपी हैं। 11 मई, 2022 को मुकुल गोयल को हटाए जाने के बाद कोई पूर्णकालिक डीजीपी नियुक्त नहीं किया गया है। गोयल के बाद डीएस चौहान ने कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर कार्यभार संभाला और अप्रैल, 2023 में वह सेवानिवृत्त हो गए। इसके बाद, आरके विश्वकर्मा ने एक महीने से अधिक समय तक कार्यवाहक डीजीपी के तौर सेवाएं दीं और इनके बाद विजय कुमार को 31 मई, 2023 को इस पद पर नियुक्त किया गया। यादव ने कहा कि वह प्रदेश में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति के पीछे के कारण में नहीं जाना चाहते। इससे पूर्व यादव ने कहा था, “क्या दिल्ली और लखनऊ के बीच खींचतान की वजह से हर बार कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की जा रही है या फिर सरकार और अपराधियों के बीच एक गठजोड़ है।