up 3rd phase election: कानपुर में 28.98 तो जालौन में 37.43 फीसदी हुआ मतदान, जानिये सभी 9 जिलों का मतदान प्रतिशत

0
251

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान जारी है। यूपी में 9 जिलों में मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर रहे है। तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में एक बजे तक 35.88 फीसदी मतदान हुआ है। एटा जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हो गई है। कानपुर नगर में वोटिंग की रफ्तर सबसे धीमी है। वहीं, कानपुर के जरौली में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की सुरक्षाकर्मियों से झड़प हो गई।

कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में प्रत्याशी के दो बस्ते लगाने पर पुलिस और विजय कपूर के बीच बहस हो गई। पुलिस का कहना था कि एक बूथ के बाहर सभी प्रत्याशी के एक-एक बस्ते लगाए जाएंगे। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी के भाई विजय कपूर दो बसते लगाने को लेकर काफी देर तक अड़े रहे।

देखिये कहा कितने प्रतिशत हो चुका है मतदान :

कानपुर में 28.98 प्रतिशत मतदान हुआ
कानपुर देहात में 34.43 प्रतिशत मतदान हुआ
जालौन में 37.43 प्रतिशत मतदान हुआ
हमीरपुर में 36.32 प्रतिशत मतदान हुआ
कन्नौज में 37.9 प्रतिशत मतदान हुआ
महोबा में 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ
औरैया में 33.37 फीसद मतदान हुआ

Previous articleUP Election: जब एक नारे ने पलट दिए थे राजनीतिक समीकरण, कांशीराम की सलाह पर मुलायम ने बनाई थी समाजवादी पार्टी
Next articleतुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को 10 मार्च को उत्तर प्रदेश की जनता जवाब देगी : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here