यूपी के 167 किसानों को मिलेंगे सोलर पंप, शासन ने लक्ष्य में किया इजाफा

0
189

कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर में सरकार ने किसानों को दिये जा रहे सोलर पंप का लक्ष्य बढ़ा कर 167 कर दिया है। कुसुम योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर सोलर पंप पाने के इच्छुक जिले के किसानों के लिए यह अच्छा मौका है। योजना के प्रथम चरण में कृषि विभाग ने जिले के 25 किसानों के खेत पर सोलरपंप मुहैया करा दिये हैं। पहले चरण में कुशीनगर जिले में 83 किसानों को सोलर पंप देने का लक्ष्य तय किया गया था।

दूसरे चरण में इस लक्ष्य को बढ़ाकर सरकार ने 167 कर दिया है। इसके सापेक्ष कुल 318 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं। हालांकि अभी तक सर्फि 74 किसानों ने सोलरपंप के लिए कृषक अंश जमा कराया है। इन किसानों के खेत पर बोरिंग होने का सत्यापन कराया जा रहा है। इनमें से 25 को प्रथम चरण में सोलरपंप लगवाया दिया गया है। केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि से लेकर कृषि यंत्रों व बीज पर अनुदान प्रदान करती है। सिंचाई पर पड़ने वाले बोझ को कम करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान ‘पीएम कुसुम योजना’ के तहत अनुदान पर सोलरपंप मुहैया करा रही है। ‘पहले आओ पहले पाओ’ के फार्मूले पर सोलर पंप किसानों को दिये जा रहे हैं।

Previous articleगोला गोकर्णनाथ उपचुनाव : भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि ने सपा को 34 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
Next articleसैंफई खानदान को एकजुट करना परिवार के बुजुर्गों का काम : शिवपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here