टीएनएम क्रिकेट अकादमी और नोएडा वंडर्स के बीच फरवरी में होगा फाइनल मुकाबला

0
3

प्रथम लेखराम मेमोरियल अंदर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल टीएनएम क्रिकेट अकादमी और राज नगर एक्सटेंशन क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया, जिसमें पहले टॉस जीतकर राजनगर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 35 ओवर में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें प्रशांत ने 82 रनों की पारी खेली टीएनएम क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी में कृष शर्मा को तीन विकेट और हर्षित यादव को भी तीन विकेट प्राप्त हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने 32.2 ओवर में 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया। विवान ओली ने नॉट आउट 58 रनों की पारी खेली अभिषेक यादव ने 69 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। इस प्रकार से टीएनएम क्रिकेट अकादमी ने फाइनल में जगह बनाई। लेखराम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीएनएम क्रिकेट अकादमी और नोएडा वंडर्स के बीच फरवरी में खेला जाएगा।

Previous articleयोगी 40 दिन में गोहत्या पर रोक लगा खुद को हिंदू प्रेमी साबित करें: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद