मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को समाज सेवी नूतन टाकुर ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करार देते हुये कहा है
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा यश भारती सम्मान के जिए जारी सरकारी विज्ञापन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को समाज सेवी नूतन टाकुर ने उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करार देते हुये कहा है कि वह इस मामले में जल्द ही अवमानना याचिका दायर करेंगी।सुश्री ठाकुर ने आज यहां कहा कि उच्चतम न्यायालय ने 13 मई 2015 के आदेश से सरकारी विज्ञापन में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश की फोटो लगाने के आदेश दिए थे।हाल में 18 मार्च 2016 को उसमे आंशिक संशोधन कर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के फोटो की भी अनुमति अदालत ने दी थी।आज यशभारती पुरस्कार के लिये सरकारी विज्ञापन में मुलायम सिंह यादव की फोटो लगायी गयी जो न्यायालय की अवमानना है।वह इस विज्ञापन को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगी।
|