खनन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। ईडी ने शनिवार व रविवार को कस्टडी रिमांड के दौरान गायत्री प्रजापति से जबरदस्त पूछताछ की।
लखनऊ। खनन घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। ईडी ने शनिवार व रविवार को कस्टडी रिमांड के दौरान गायत्री प्रजापति से जबरदस्त पूछताछ की। साथ ही ड्राइवर, घरेलू नौकर व कंपनी के मैनेजर समेत कई व्यक्तियों से आमना-सामना कराते हुए दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया। इसके अलावा गायत्री प्रजापति व उनके बेटे अनुराग प्रजापति के तीन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का भी बयान दर्ज किया गया। पूछताछ सोमवार को भी जारी रहेगी।
ईडी ने दो दिनों में गायत्री के परिवार की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों, बेनामी संपत्तियों और संदिग्ध लेन-देन के बारे में पूछताछ की। ईडी ने गायत्री के ड्राइवर, खाना बनाने वाले घरेलू नौकर तथा उनकी कंपनी के एक मैनेजर को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद तीनों का गायत्री से आमना-सामना कराते हुए बयान दर्ज किया गया। ईडी की जांच में पता चला है कि गायत्री ने अपने इन सहायकों के नाम से संपत्तियां खरीदी हैं। तीनों इन संपत्तियों की खरीद के लिए जुटाए गए धन के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे हैं।
ईडी ने संदिग्ध बेनामी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज दिखाकर भी गायत्री से पूछताछ की। ये संपत्तियां मुख्य रूप से पांच शहरों लखनऊ, कानपुर, अमेठी व सुलतानपुर के अलावा मुंबई (महाराष्ट्र) में हैं। इसी तरह गायत्री और उनके बेटों की कंपनियों से संबंधित बैंक खातों से हुए लेन-देन के बारे में भी सवाल पूछे गए। इस दौरान बहुत से संदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली।
ईडी ने गायत्री व उनके बेटे अनुराग की कंपनियों का लेखा-जोखा देखने वाले तीन चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी पूछताछ के लिए तलब किया। तीनों ने कंपनियों के इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) व बैंलेंस शीट ईडी को दी। साथ ही गायत्री के परिवार के सदस्यों के आईटीआर भी सौंपे। ईडी ने तीनों का बयान भी दर्ज किया। गायत्री प्रजापति ने पूछताछ में इन तीनों सीए के नाम ईडी को बताए थे। गायत्री 22 फरवरी तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर हैं। इस कारण सोमवार को भी पूरे दिन पूछताछ होने की संभावना है।