भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने सभी सदस्यों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया और उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे से पूरे दिन सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। इसके साथ में बीजेपी ने सभी सदस्यों से सरकार के कदमों का समर्थन करने का अनुरोध किया है।
नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा में अपने सभी सदस्यों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया और उन्हें शनिवार को सुबह 10 बजे से पूरे दिन सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। इसके साथ में बीजेपी ने सभी सदस्यों से सरकार के कदमों का समर्थन करने का अनुरोध किया है। बता दें कि संसद के बजट सत्र का पहल चरण कल शनिवार को समाप्त होने वाला है। राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को समाप्त हो चुकी है।
तीन लाइन के व्हिप में पार्टी सांसदों से कहा गया है कि शनिवार को किसी बहुत महत्वपूर्ण संसदीय कार्य पर चर्चा और लोकसभा में पारित करने के लिए समर्थनन की जरुरत होगी। बीजेपी की ओर से व्हिप जारी होने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कल सरकार कोई अहम बिल ला सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए व्हिप जारी किया गया है। बता दें कि संसद सत्र में किसान आंदोलन का मुद्दा खूब चर्चा में रहा है।
नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर रहा है। यहां तक की बजट को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरे रहा है। गुरुवार को कांग्रेस के नेता पी चिदंबरम ने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान बजट की आलोचन की। उन्होंने बजट 2021 को अमीरों का बजट बताया। वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी बजट की आलोचना की है। उन्होंने इस बजट को लेकर कहा कि इसमें ना जवान ना किसान है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि 2021-22 का बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने का बजट है जिसमें, हिसाब-किताब की पारदर्शिता और सामाजिक आर्थिक ढांचे के विकास के साथ-साथ करदाताओं तथा उद्यमशीलता का सम्मान किया गया है।
बजट को पूंजीपतियों का बजट बताने वाले विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए सीतारमण ने कहा कि यह सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है और सरकार पर साठगांठ वाले पूंजीवाद का आरोप लगाना बेबुनियाद है। उन्होंने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, छोटे और मझोले उद्यमों की सहायता के लिये मुद्रा योजना, सौभाग्य योजना और अन्य तमाम कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कि कहा कि इनका फायदा किसी पूंजीपति की जेब में नहीं जाता है।
वित्त मंत्री ने राज्यसभा में 2021-22 के बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि यह बजट देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये है। ऐसे समय जब दुनिया भर कर अर्थव्यवस्थाएं महामारी से प्रभावित हैं, हम 'आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।