मेरठ के कस्बा सरधना एक युवा व्यापारी को बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवा करोबारी के हत्या के बाद मेरठ के बाकी व्यापारियों में आक्रोश फुट पड़ा. साथ ही व्यापारियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं वहां के सभी बाजार को बंद भी कर दिया गया है. इसके साथ व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नही जाएंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुची पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।
दैनिक यूपी।
मेरठ. मेरठ के कस्बा सरधना एक युवा व्यापारी को बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. युवा करोबारी के हत्या के बाद मेरठ के बाकी व्यापारियों में आक्रोश फुट पड़ा. साथ ही व्यापारियों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं वहां के सभी बाजार को बंद भी कर दिया गया है. इसके साथ व्यापारियों ने मांग की है कि जब तक हत्यारोपी पकड़े नही जाएंगे तब तक शव का अंतिम संस्कार नही किया जाएगा. वहीं मौके पर पहुची पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है.
मृतक व्यापारी का नाम दीपक प्रजापति बताया जा रहा है. जो सरधना कस्बे के मोहल्ला खेवन का निवासी था. युवा कारोबारी जब जिम में कसरत केने के बाद एक होटल जाकर खाना खाया. जिसके बाद वह होटल से अपने घर के तरफ जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने उसे रोका सामने से गोली मारकर हत्या कर दी और हमलावर वहां से फरार हो गए. मृतक के परिजन न्याय की मांग के लिए युवक के शव को लेकर सड़क पर बैठा गए.।