मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के 2020 में शादी करने की खबरें थीं, लेकिन कोरोना के चलते दोनों को यह फैसला टालना पड़ा था। अब कहा जा रहा है कि दोनों 2021 में शादी कर लेंगे। इस बीच अली फजल ने ऋचा चड्ढा से अपने इमोशनल रिलेशन को लेकर कहा
नई दिल्ली | मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के 2020 में शादी करने की खबरें थीं, लेकिन कोरोना के चलते दोनों को यह फैसला टालना पड़ा था। अब कहा जा रहा है कि दोनों 2021 में शादी कर लेंगे। इस बीच अली फजल ने ऋचा चड्ढा से अपने इमोशनल रिलेशन को लेकर कहा है कि मां के जाने के बाद उन्हें उनसे बड़ा सहारा मिला है। 18 जून, 2020 को अपनी मां को खोने वाले अली फजल कहते हैं, 'मेरा सबसे बड़ा दुख मां को खोना है। मैं नहीं सोचता कि किस तरह से मैं इस दुख के बारे में बता सकता हूं, लेकिन मेरे पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम भी था। ऋचा के तौर पर कोई मेरे पास था, जिसने मुझे सहारा दिया। वह मेरे लिए एक धरोहर की तरह है।'
मां के गुजरने के बाद अली फजल ने एक दर्दभरा नोट अपनी मां के नाम लिखा था और एक तस्वीर भी शेयर की थी। मां के नाम भावुक संदेश में अली फजल ने लिखा था, 'अब कभी आपके करीब नहीं आ पाऊंगा। अभी बहुत कुछ बाकी था और बहुत कुछ हो गया। अभी बहुत कुछ कहना था और बहुत कुछ देखने के लिए बाकी था। लेकिन मैं और आप ही जानती हैं कि यह दुनिया आपके लिए नहीं थी। मेरी मां, मेरी किताब, मेरी जान, तू ऊपर एक घर बसाना। और मैं जानता हूं कि आप कैसे इस काम को बहुत शानदार ढंग से करोगी। मैं यह तस्वीर इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि आप ही हैं, जिसके वजह से हम यहां हैं।'
अली फजल के साथ अपने रिलेशन को लेकर ऋचा चड्ढा ने बताया था कि हमारे शौक और पसंद काफी मिलते जुलते हैं। ऋचा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे घर पर एक फिल्म देखते हुए उन्होंने अली फजल को प्रपोज कर दिया था और फिर अली ने तीन महीने बाद उन्हें जवाब दिया था। यही नहीं अली फजल के प्रपोज करने का किस्सा शेयर करते हुए ऋचा ने बताया था कि प्रपोज करने के बाद अली ने 10 मिनट के लिए आंखें ही बंद कर ली थीं। ऋचा ने कहा था कि वह शायद मुझे प्रपोज करने के तनाव में था और उससे बचने के लिए आंखें ही बंद कर ली थीं।
बता दें कि ऋचा चड्ढा की नई मूवी मैडम चीफ मिनिस्टर का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ है। यह फिल्म 22 जनवरी को आने वाली है। इस मूवी में ऋचा ने युवा महिला नेता का रोल प्ले किया है। इसमें वह जातिगत राजनीति, कट्टरता और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती दिखती हैं।