इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए परीक्षा में बैठने जा रहे उन अभ्यर्थियों को कड़ी चेतावनी दी है जो परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेज रहे हैं।
नई दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए परीक्षा में बैठने जा रहे उन अभ्यर्थियों को कड़ी चेतावनी दी है जो परीक्षा केंद्रों को धमकी भरे ईमेल भेज रहे हैं। आईसीएआई ने कहा है कि इस तरह की हरकत करने पर छात्र के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आईसीएआई ने अपने बयान में कहा, 'यह पाया गया है कि कई परीक्षा केंद्रों को नवंबर में होने वाले सीए एग्जाम के अभ्यर्थियों को तरफ से धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। संस्थान ने छात्रों की इस गलत हरकत को गंभीरता के साथ लिया है। इसे संस्थान की परीक्षा प्रक्रिया में बाधा डालना माना जाएगा।'
संस्थान ने कहा है कि कुछ छात्रों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आईसीएआई ने छात्रों की समस्याओं के निपटारे के लिए एक गूगल फोरम भी बनाया है।
संस्थान ने कहा है कि परीक्षा केंद्र को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए वह बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाएगा। परीक्षा केंद्रों से भी कहा गया है कि वह इस तरह के मामलों की सूचना संस्थान के दें और साथ ही ऐसे छात्रों के नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर भी बताएं।