निर्माता निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता रणवीर सिंह की जोड़ी ने सिंबा जैसी सुपरहिट फिल्म से सबको लुभाया था. अब इस डायरेक्टर-एक्टर की जोड़ी जल्द ही सर्कस फिल्म लेकर आ रही है.
आपको बता
दें कुछ दिनों
पहले ही रोहित
शेट्टी ने रणवीर
सिंह के साथ
सर्कस फिल्म की
अनाउंसमेंट कि थी.
खबर है कि
इस फिल्म की
शूटिंग शुरू हो
चुकी है. मजेदार
बात ये है
कि इस फिल्म
में रणवीर डबल
में नजर आने
वाले हैं. रणवीर
सिंह के अलावा
फिल्म में पूजा
हेगड़े, वरुण शर्मा
और मुरली शर्मा
जैसे स्टार्स भी
नजर आएंगे. साथ
ही जैकलीन फर्नांडिस
भी फिल्म में
एक महत्वपूर्ण किरदार
निभाती नजर आएंगी.
फिलहाल फिल्म की शुरुआती
शूटिंग बांद्रा के महबूब
स्टूडियो में की
जा रही है।
ईटाइम्स की एक
खबर के मुताबिक,
मेकर्स ने फिल्म
की शूटिंग चुपके-चुपके शुरू की
है ताकि किसी
को भनक भी
ना लगे. रोहित
शेट्टी चाहते हैं कि
फिल्म की शूटिंग
फरवरी तक पूरी
हो जाए. फिल्म
का कुछ हिस्सा
गोवा और ऊटी
में भी शूट
किया जाएगा. मेकर्स
फिल्म को साल
2021 की सर्दियों में रिलीज
करने का प्लान
कर रहे हैं.
बात करें अंगूर
फिल्म की तो
ये फिल्म 1982 में
रिलीज की गई
थी, जिसमें संजीव
कुमार और देवेन
वर्मा कॉमेडी करते
नजर आए थे,
इस फिल्म में
मौसमी चटर्जी और
दिप्ती नवल के
अलावा अरूणा इरानी
भी अहम भूमिका
निभाती दिखीं थी. गीतकार
और निर्देशक गुलजार
द्वारा इस फिल्म
का निर्देशन किया
गया था. फिल्मों
की बात करें
तो कबीर खान
के निर्देशन में
बनी फिल्म 83 में
रणवीर सिंह कपिल
देव नजर आने
वाले हैं. इस
फिल्म को 10 अप्रैल
को रिलीज करना
था, पर कोरोना
वायरस के संक्रमण
के कारण फिल्म
की रिलीज टाल
दी गई. अब
मेकर्स ने फिल्म
को क्रिसमस के
मौके पर रिलीज
करने का मन
बनाया है.रणवीर
सिंह अपनी ही
फिल्म फिल्म 'सिम्बा
' के एनिमेटेड वर्जन
में नजर आने
वाले हैं.. इस
बात की पुष्टि
फिल्म के डॉयरेक्टर
रोहित शेट्टी ने
दी थी. शेट्टी
ने एनिमेटेड स्पिन-ऑफ शो
'स्मैशिंग सिम्बा' के टीजर
को इंस्टाग्राम स्टोरी
पर शेयर किया
खा. यह शो
इस साल दिवाली
पर एक किड्स
चैनल पर रिलीज
होगा.