उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों सहित दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को जबर्दस्त बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने उमस को छू-मंतर कर दिया
दैनिक यूपी।
उत्तरप्रदेश के विभिन्न हिस्सों सहित दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को जबर्दस्त बारिश से मौसम सुहाना हो गया। तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने उमस को छू-मंतर कर दिया। लेकिन जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ रही है। बुधवार सुबह से ही दिल्ली में बारिश शुरू हो गई थी। आसमान से सूरज गायब हो गया और दिन में ही अंधेरा छा गया। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अनुमान लगाया है। न्यूनतम तापमान के 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अंदाजा है। आने वाले दिनों में भी बारिश का मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके मुताबिक, अगले सात दिन तक बारिश के पूरे आसार हैं। कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश होती रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिन तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। कभी हल्की बारिश होगी तो कभी बूंदाबांदी लेकिन न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रहेगा। बुधवार और गुरुवार को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है। शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। शनिवार से मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त में इसके बाद भी एक और बारिश का दौर आ सकता है।