भारत सरकार अमेरिका में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के मुद्दे पर लगातार अमेरिका के संपर्क में है। सरकार का मानना है कि अभी इस मुद्दे पर अमेरिका ने विस्तृत गाइडलाइन नही जारी की है।
नई दिल्ली। भारत सरकार
अमेरिका में पढ़ने
वाले लाखों छात्रों
के मुद्दे पर
लगातार अमेरिका के संपर्क
में है। सरकार
का मानना है
कि अभी इस
मुद्दे पर अमेरिका
ने विस्तृत गाइडलाइन
नही जारी की
है। अमेरिका ने
भरोसा दिलाया है
कि भारतीय छात्रों
के हितों का
ख्याल रखा जाएगा।
इसलिए फिलहाल चिंता
की बात नही
है।
गौरतलब है कि
आईटी पेशेवर के
अलावा बड़ी संख्या
में भारतीय छात्र
अमेरिका में पढ़ाई
के लिए जाते
हैं।
अमेरिका ने सोमवार
को स्टूडेंट वीजा वापस
लेने की घोषणा
करते हुए कहा
कि ऐसे विदेशी
छात्रों को देश
में रहने की
अनुमति नहीं दी
जाएगी, जिनकी सभी कक्षाएं
कोरोना वायरस के चलते
ऑनलाइन हो रही
हैं।