|
महाराष्ट्र, हरियाणा में भाजपा सरकार
दैनिकयूपी ब्यूरो
अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा है, 'भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन. पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार निरंतर प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटील समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.'
अपने अगले ट्वीट में शाह ने लिखा है, 'गत पांच वर्षों में पीएम मोदी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये. भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं.
महाराष्ट्र, हरियाणा में भाजपा सरकार दैनिकयूपी ब्यूरो अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा है, 'भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन. पीएम मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार निरंतर प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटील समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.' अपने अगले ट्वीट में शाह ने लिखा है, 'गत पांच वर्षों में पीएम मोदी के केंद्रीय नेतृत्व में खट्टर सरकार ने हरियाणा की जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किये. भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाकर पुनः सेवा का मौका देने के लिए जनता का अभिनंदन करता हूं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व सुभाष बराला समेत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.' अमित शाह (Amit Shah) के इन दोनों ट्वीट से साफ हो गया है कि बीजेपी दोनों ही राज्यों में अपेक्षा के अनुरूप भले ही प्रदर्शन नहीं कर पाई है, लेकिन सरकार बनाने जा रही है.
|