|
नई दिल्लीत्नविशेज एंड ब्लेसिंग्स ने मोदी मिल शेल्टर होम के वंचित बच्चों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। इस समारोह के दौरान इन बच्चों ने संपूर्ण होम-फिटनेस उपकरण उपलब्ध कराने वाली कंपनी गो फिट की मदद से फिटनेस से जुड़ी गतिविधियां पेश कर सभी का मन लुभा लिया। मेजर ध्यान चंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले इस समारोह में 4 से 15 साल तक की उम्र वाले 30 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया। 15 वर्ष की रानी हिन्दुस्तान फुटबॉल क्लब की तरफ से खेल रही हैं। खुद भी वंचित वर्ग से इस उपलब्धि तक पहुंची रानी ने अपने उन दिनों के अनुभव को बच्चों के साथ साझा भी किया। रानी ने बच्चों को विशेज एंड ब्लेसिंग्स डे-केयर सेंटर में मिले अपार समर्थन की बदौलत अपने राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने के अनुभव के बारे में भी जानकारी दी। रानी ने शीर्ष पर बने रहने और उनके शारीरिक विकास को सही राह पर रखने में भी विशेज एंड ब्लेसिंग्स डे-केयर सेंटर में मिली सुरक्षित शरण,पौष्टिक खाने और स्तरीय शिक्षा के योगदान को इस मौके पर याद किया। डे-केयर सेंटर को विशेज एंड ब्लेसिंग्स के स्ट्रीट टू स्कूल कार्यक्रम का उदाहरण है, वंचित बच्चों के लिए तीन जरूरतों खाना,शरण और शिक्षा का ध्यान रखा जाता है। विशेज एंड ब्लेसिंग्स की संस्थापक डॉ. गीतांजलि चोपड़ा ने कहा, हम इस बात पर ध्यान दिलाना चाहते हैं कि खेल केवल खास वर्ग के लिए नहीं हैं और कोई व्यक्ति खेलों की दुनिया में बड़ा सपना देख सकता है। रानी जैसे उदाहरण हैं, जिन्होंने सभी बाधाओं से लडक़र लक्ष्य तक पहुंचने के लिए समर्पण दिखाया है।
|