|
घरौंडा > भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज अपने सांस्कृतिक पखवाड़े के अंतर्गत गांव जमालपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांव जमालपुर के सरपंच सोहन सिंह जी ने शिरकत की। इस कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख संगीता जग्गा व रेणु गर्ग रही। इस अवसर पर न्यू स्वर्ण पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से उपस्तिथ लोगो को संदेश दिया गया कि गर्भ में बेटियों को मत मारो और उन्हें पढ़ा लिखा कर लायक बनाओ। इस अवसर पर शाखा महिला सदस्य रेणु गर्ग, अनुराधा अग्रवाल व मीनू गुप्ता द्वारा उपस्तिथ गांव की महिलाओं को बताया गया कि बेटे और बेटी में भेद मत करे और उन दोनों को बराबर समझे। मुख्य अतिथि सोहन सिंह ने इस कार्यक्रम को उनके गांव में करने पर घरौंडा शाखा का आभार व्यक्त किया और कहा कि घरौंडा शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। शाखा अध्य्क्ष कपिल गुप्ता ने गांव के सरपंच सोहन सिंह व उपस्तिथ सभी गांववासियो का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंच संचालन सचिव नरेंद्र राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक पक्ष प्रमुख राहुल गर्ग, पूर्व अध्यक्ष विक्रांत राणा, धीरज भाटिया, मोहिंदर सोनी, सह सचिव वरुण गुप्ता, आशीष गुप्ता, अरुण अग्रवाल, शाखा महिला प्रमुख अंजना राणा, शाखा उपाध्यक्ष तमन्ना भाटिया, आरती गुप्ता, रेणुका भाटिया, मीरा बंसल आदि सदस्य उपस्तिथ रहे।
|