|
पानीपत एलिमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा गॉव बिचपड़ी की ज्योति कॉलोनी में नि:शुल्क सिलाई कैंप का उद्घाटन किया गया। इसमें महिलाओं को नि:शुल्क सिलाई सीखा कर उन्हें रोजगार उन्मुख बनाया जाएगा। यह कोर्स 3 महीने का है जिसके लिए आयु सीमा 14 से 60 वर्ष रखी गई है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता ओमवीर सिंह पंवार रहे।
कॉउन्सिल के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा तथा ओमवीर सिंह पंवार ने अपने कर कमलों द्वारा इस सिलाई कैंप का रिबन काट विधिवत उद्घाटन किया। काउंसिल के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सबसे पहला कदम रोजगार पाकर आत्मनिर्भर बनना है और रोजगार पाने के लिए सबसे जरूरी कार्य है स्किल डेवलपमेंट। काउंसिल के द्वारा विभिन्न तरह के कोर्स बिना किसी सरकारी सहायता या सरकारी फंड के चलाए जा रहे हैं। कौशल विकास के उद्देश्य की पूर्ति के लिए काउंसिल द्वारा त्रैमासिक सिलाई कप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में समारोह के मुख्य अतिथि ओमवीर सिंह पवार ने भारी संख्या उपस्थित लड़कियों व महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के आधुनिक समय में महिलाओं का सशक्तीकरण होना जरूरी है और इसी मार्ग पर आगे बढ़ते हुए पिछड़े इलाकों में जरूरतमंद महिलाओं के लिए इस तरह के सिलाई कोर्स शुरू करना काउंसिल का सराहनीय कार्य है । काउंसिल के द्वारा समय-समय पर पार्लर,सिलाई और कुकिंग इत्यादि के वार्षिक एवं अर्धवार्षिक कैंप का आयोजन किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि काउंसिल द्वारा महिलाओं में स्किल डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए कोर्स की समाप्ति पर सिलाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता महिला को सिलाई मशीन देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद मदनलाल मजोका, सुधा झा, ओबीसी सेल के महासचिव गुलशन मल्होत्रा एवं काउंसिल की टीम से ममता शर्मा ,साक्षी,रचना, अंकुर आदि उपस्थित रहे।
|