करनालत्न1 से 7 अगस्त तक चले विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतिम दिन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण करनाल की पैरालीगल वॉलिन्टियर रीटा ने गाँव दाहा में महिलाओं को स्तनपान कराने बारे जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को बताया की शिशु के लिए गाढा पीला चिपचिपा युक्त माँ के स्तन का दुध कोलेस्ट्रम सम्पूर्ण आहार होता है जिसे बच्चें के जन्म के तुरन्त बाद 1 घटें के भीतर ही शुरू कर देना चाहिए और 6 महीने तक सिर्फ माँ का गाढ़ा पीला दुध ही बच्चे को देना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्तनपान कराने से माँ और शिशु दोनों को फायदा होता है। स्तनपान करने से शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती हैं जबकि स्तनपान महिलाओं को गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर और ऑस्टियोपोरिसिस से दूर रखता हैं, साथ-ही साथ स्तनपान माँ की शिशु के साथ विशेष बॉडिंग स्थापित करता है जिससे माँ को अकेलापन महसूस नही होता और वह खुश रहती है।
|