|
||||
नाराज चल रहे सिपाहियों को दशहरे से पहले बड़ा 'तोहफा' देगी योगी सरकार | ||||
|
||||
नाराज चल रहे कॉन्स्टेबलों को दशहरे से पहले खुश करते हुए योगी सरकार ने 25 हजार सिपाहियों का प्रमोशन करने का ऐलान किया है। प्रमोशन पाने वालों में 1975 से 2004 बैच के कॉन्स्टेबल शामिल हैं। लखनऊः उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने बड़ा फैसला
लिया है। नाराज
चल रहे कॉन्स्टेबलों
को दशहरे से
पहले खुश करते
हुए योगी सरकार
ने 25 हजार सिपाहियों
का प्रमोशन करने
का ऐलान किया
है। प्रमोशन पाने
वालों में 1975 से
2004 बैच के कॉन्स्टेबल
शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तर
प्रदेश में बेसिक
शिक्षा विभाग ने 4 हजार
उर्दू शिक्षक भर्ती
को निरस्त कर
दिया है। राज्य
की बीजेपी सरकार
ने कहा कि
यहां पर जरूरत
से ज्यादा उर्दू
शिक्षक हैं अब
और शिक्षकों की
जरूरत नहीं रह
गई है। | ||||
|