योगी ने देवरिया निवासी एएसआई सत्य नारायण यादव तथा फतेहपुर निवासी कॉन्सटेबिल विजय कुमार पाण्डेय के प्रति अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले इन वीर सपूतों को हमेशा याद किया जाएगा।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने जम्मू-कश्मीर
में पाक गोलीबारी
में शहीद जवानों
को भावभीनी श्रद्धांजलि
देते हुए परिजनों
को हर संभव
मदद का आश्वासन
दिया है।
योगी ने देवरिया
निवासी एएसआई सत्य नारायण
यादव तथा फतेहपुर
निवासी कॉन्सटेबिल विजय कुमार
पाण्डेय के प्रति
अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि
अर्पित करते हुए
कहा कि देश
की रक्षा के
लिए अपना सर्वोच्च
बलिदान देने वाले
इन वीर सपूतों
को हमेशा याद
किया जाएगा।
उन्होंने शहीद जवानों
के शोक संतप्त
परिजनों के प्रति
संवेदना भी व्यक्त
की है। मुख्यमंत्री
ने शहीदों के
परिजनों को आर्थिक
सहायता उपलब्ध कराने की
भी घोषणा की
है। उन्होंने कहा
कि संकट की
इस घड़ी में
सरकार उनके साथ
है और उनकी
हर संभव मदद
की जाएगी।