ये बात कटु सत्य है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा गया था। वह प्रदेश अध्यक्ष थे, उन्होंने मेहनत की और मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया गया।
लखनऊः प्रदेश सरकार
में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने उपचुनाव की हार ठीकरा सीएम योगी पर फोड़ा है।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर, फूलपुर, कैराना हारने के लिए राजा ही जिम्मेदार है। योगी
आदित्यनाथ सरकार के मुखिया हैं, लिहाजा जिम्मेदारी उनकी ही बनती है।
उन्होंने कहा कि ये
बात कटु सत्य है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में लड़ा
गया था। वह प्रदेश अध्यक्ष थे, उन्होंने मेहनत की और मुख्यमंत्री बनाने की बात आई तो
योगी आदित्यनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाया गया। 2017 के चुनाव में शाक्य, सैनी कुशवाहा,
मौर्या ने केशव मौर्या को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी को वोट दिया था।
बता दें कि इससे पहले
राजभर ने कैराना-नूरपुर में हुई बीजेपी की पर कहा था कि यह कटु सत्य है कि विपक्ष की
गोलबंदी की वजह से हम कैराना और नूरपुर में हारे। हम इसे स्वीकार करते हैं। बीजेपी
सभी दलों का अकेला मुकाबला कर रही थी. बावजूद इसके बीजेपी की हार का अंतर कैराना में
महज 50 हजार के करीब मतों का ही रहा।