होम
हमारा प्रदेश
देश विदेश
टॉप न्यूज
कारोबार / गैजेट्स
मनोरंजन
खेल
खरी खरी
साक्षात्कार
चुनावी परिक्रमा
Breaking News
कोविड के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू | देश के प्रमुख डॉक्टरों ने लगवाया टीका | यूपी मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में शुरू हुआ टीकाकरण | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया टीकाकरण अभियान | देश मे टीकाकरण अभियान शुरू |
साक्षात्कार
LIC Housing Finance में वैकेंसी, सालाना 14 लाख तक सैलरी, मेरिट के आधार पर होगी सीधी भर्ती
एलआईसी के हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (LIC Housing Finance Limited) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम सालाना सैलरी 14 लाख रुपये तक होगी.
डरें नही बुखार का मतलब कोरोना नही ...
बच्चो के शारिरिक और मानसिक विकास पर क्या असर हो रहा है। बच्चे क्या करें जिससे वे चुस्त दुरुस्त रहें। कैसे कोरोना से बचें साथ मे अन्य बीमारियों से भी। आपकी इन्ही तमाम चिंताओं पर दैनिक यूपी की एडिटर इन चीफ अंजना शर्मा ने सीताराम भारतीया अस्पताल के वरिष्ठतम चिकित्सक, बच्चों के स्पेसलिस्ट एचपीएस सचदेवा से विस्तार से बात की। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश ----
पंद्रह साल में जो नही हुआ वो तीन साल में किया - सुनील शर्मा
सुनील शर्मा का कहना है कि कहने से विकास नही होता काम दिखता है। एक और विकास यानी विकास दूबे पर बोले ऐसे अपराधियों का यही हश्र होता है। दैनिक यूपी की एडिटर इन चीफ अंजना शर्मा से खास बातचीत -
ये 2020 का भारत है, चीन को हर तरह से करारा जवाब देने में हम सक्षम - जनरल जी डी बख्शी
गलवान में 20 सैनिकों की शहादत से देश दुःख और गुस्से में है। जनरल बख्शी की बात देश सुनना चाहता है। गलवान में चीन की हरकत पर मेजर जनरल बख्शी से दैनिक यूपी की एडिटर इन चीफ अंजना शर्मा की खास बातचीत के अंश ----
काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती, कोरोना काल मे केजरीवाल की हकीकत सबको पता चल गई है - विष्णु मित्तल
विष्णु मित्तल दिल्ली भाजपा के युवा कोषाध्यक्ष हैं। 36 साल की उम्र में उन्हें ये जिम्मेदारी मिली थी। लेकिन राजनीति के साथ- साथ हजारों लोगों को जोड़कर वे एक संस्था आओ साथ चलें संचालित कर रहे हैं और संस्था के द्वारा सेवा का मिशन ही उनकी असली पहचान है। पार्टी में प्रचार से दूर पर्दे के पीछे की रणनीति में शामिल रहना, पार्टी के लिए फंड एकत्र करना और अन्य तमाम जिम्मेदारी के बीच मित्तल राजनीति से ज्यादा सेवा कार्यो पर बात करना पसंद करते हैं। दैनिक यूपी की एडिटर इन चीफ अंजना शर्मा से उनकी एक्सक्लूसिव बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी के साहसिक फैसलों का इतिहास रहेगा साक्षी - रमेश चन्द्र तोमर
डॉक्टर रमेश चन्द्र तोमर, गुरु जी भाजपा से चार बार सांसद रहे हैं। उत्तरप्रदेश में भाजपा के उपाध्यक्ष रहे। लोकसभा सांसद के रूप में आवास समिति के अध्यक्ष भी रहे। इस समय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। अटल, आडवाणी के साथ काम करने और कल्याण सिंह के करीबी नेताओं में शामिल तोमर 2009 में पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन2014 की मोदी लहर के दौरान बीच चुनाव में कांग्रेस का टिकट छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा में आ गए। एक लंबे राजनीतिक सफर पर दैनिक यूपी की एडिटर इन चीफ अंजना शर्मा से *एक्सक्लूसिव* बातचीत।
मैं सख्त हूं, अनुशासित हूं, पर मैं किसी को नीचा दिखाकर काम नहीं करता : मोदी
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अनौपचारिक बातचीत में कई दिल के राज खोले। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने बचपन की यादों से लेकर गुस्से पर नियंत्रण पाने, पारिवारिक रिश्तों और जिंदगी के फलसफे पर दिल खोलकर बातें की। पीएम मोदी ने बताया कि राजनीति में आने और फिर प्रधानमंत्री बन जाने का सपना उन्होंने कभी नहीं देखा था। उन्होंने कहा मैं ऐसे परिवार से आता हूं कि मुझे छोटी-मोटी कोई नौकरी मिल जाती तो भी मेरी मां सबको गुड़ खिला देती। मैं कभी-कभी आश्चर्य करता हूं कि देश ने मुझे इतना ह्रश्वयार कैसे दिया। पीएम मोदी ने अपने पढऩे के शौक और सेना में जाने के सवाल पर कहा बचपन में मुझे किताबें पढऩे का शौक था, गांव की लाइब्रेरी में जाकर पढ़ता था।
इंस्पेक्टर बनना चाहती थी सपना
स्टेज कार्यक्रमों से शुरूआत करने वाली सपना चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। सपना के पास स्टारडम है, पैसा है, फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक सपना की चर्चा है पिछले तीन साल में उन्होंने जो कुछ हासिल किया है वह किसी सपने से कम भी नहीं है।
गांव-गांव में तैयार करूंगा देशभक्त सैनिक-राजपूत
अपने काम और बयानों से अलग पहचान बनाने वाले भारतीय जनता पाटी के युवा विधायक ब्रिज भूषण राजपूत परंपरागत वोटगत राजनीति से इतर इनोवेशन के लिए जाने जाते है। एक पांच साल के दिव्यांग बच्चे को एक दिन का विधायक बनाकर वे चर्चा में रहे। जानिए कैसे हैं सबसे अलग चरखारी के युवा विधायक। दैनिक यूपी की एडिटर अंजना पाराशर से सीधी बात।
CopyRight 2016 DanikUp.com
Design By Dassinfotech.com